कचड़ा प्रसंस्करण केंद्र में मिले हजारों वोटर कार्ड, जांच शुरू

दुर्गापुर, 29 जुलाई (हि.स.)। दुर्गापुर के फरीदपुर में कचरा प्रसंस्करण केंद्र के अंदर हजारों वोटर कार्ड पड़े होने के आरोप से हड़कंप मच गया। कूड़ा निस्तारण एवं प्रसंस्करण केंद्र के अंदर काफी संख्या में वोटर कार्ड, वोटर लिस्ट पड़े हुए थे। इतने सारे वोटर कार्ड यहां कैसे आये, इसकी जांच शुरू कर दी गयी है।

दुर्गापुर फरीदपुर पंचायत समिति का ठोस तरल अपशिष्ट निपटान संयंत्र दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के लाउदोहा ग्राम पंचायत के बांसगाड़ा क्षेत्र में जंगल के किनारे स्थित है। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने वोटर कार्ड और वोटर लिस्ट इधर-उधर बिखरा हुआ देखा। आरोप है कि कई सरकारी सामान भी मौके पर पड़े हुए थे। फरीदपुर थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है।

भाजपा नेता श्रीदीप चक्रवर्ती ने कहा कि हजारों वोटर कार्ड ऐसे पड़े हैं जहां बेकार सामग्री फेंकी जाती है। हमने तो कहा था कि मतदान के समय पांडवेश्वर ब्लॉक के सभी घरों में जाकर आम लोगों को डरा-धमका कर उनका वोटर कार्ड छीन लिया गया था। हेराफेरी करके वोट जीता गया है। यह आज साबित हो गया।

तृणमूल नेता सुजीत मुखर्जी ने मामले के जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि अपराधी पकड़ा जाएगा। तृणमूल पर आरोप लगाकर बाजार गर्म करने की कोशिश हो रही है।

दुर्गापुर-फरीदपुर बीडीओ अर्घ्य मुखर्जी ने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में आया है।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय / गंगा

   

सम्बंधित खबर