जुबीन गर्ग मौत मामले में सिंगापुर से आए तीन प्रवासी असमिया सीआईडी दफ्तर में पेश
- Admin Admin
- Oct 13, 2025
गुवाहाटी, 13 अक्टूबर (हि.स.)। जुबीन गर्ग की मौत के मामले में चल रही जांच के सिलसिले में सिंगापुर से आए पांच प्रवासी असमिया नागरिकों में से तीन—जलंगसात नार्जारी, परिक्षित शर्मा और सिद्धार्थ बोरा़—आज सुबह सीआईडी दफ्तर पहुंचे।
सूत्रों के अनुसार, स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) आज इन पांचों से पूछताछ करेगी। बाकी दो प्रवासी—सुस्मिता गोस्वामी और देवजीत हाजरिका—भी जल्द ही सीआईडी दफ्तर पहुंचेंगे।
माना जा रहा है कि पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं, क्योंकि ये पांचों जुबीन गर्ग के साथ यॉट पार्टी में मौजूद थे और घटना के प्रत्यक्षदर्शी हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एक असमिया प्रवासी नागरिक से एसआईटी ने पहले ही पूछताछ कर लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



