![](/Content/PostImages/df88aec1adcf423b10b0dc5683dad1bf_511447692.jpg)
शिलांग, 11 फरवरी (हि.स.)। मेघालय के पूर्वी खासी पहाड़ी जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अवैध रूप से सीमा पार करने वाली तीन बांग्लादेशी महिला घुसपैठियों को पकड़कर स्थानीयपुलिस काे साैंप दिया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही की है।
बीएसएफ के आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया है कि विशेष खुफिया सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल की चौथी बटालियन के सतर्क जवानों ने साेमवार की रात को पूर्वी खासी पहाड़ी जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर छापेमारी की। इस दौरान बीएसएफ जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहीं तीन महिलाओं को पकड़ लिया।गिरफ्तार की गई तीनों बांग्लादेशी महिलाओं को बीएसएफ ने कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने तीनाें काे गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय