आंध्रप्रदेश के अल्लूरी सीतारामाराजू जिले में मुठभेड़ में तीन प्रमुख माओवादी नेता ढेर

पाड़ेरू, रामपचोदवरम, 18 जून (हि.स.)। अल्लूरी सीतारामाराजू जिले में मंगलवार की देर रात देवीपटनम मंडल के कोंडामोडालु वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन प्रमुख माओवादी नेता मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से तीन एके-47 राइफलें बरामद की हैं। इनमें हाल ही में मारे गए माओवादी शीर्ष नेता चलपति राव की पत्नी और स्पेशल जोन कमेटी की सदस्य अरुणा के साथ-साथ सेंट्रल कमेटी के सदस्य गजरला रवि उर्फ ​​उदय और एओबी स्पेशल जोन कमेटी की एसीएम अंजू भी शामिल हैं।

माओवादी शीर्ष नेता दिवंगत चलपति राव की पत्नी और स्पेशल जोन कमेटी की सदस्य अरुणा पर वर्ष 2018 में डुम्ब्रीगुडा के पास विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की हत्या के मामले में आरोपित थी। अरुणा विशाखापत्तनम जिले के पेंडुर्थी मंडल में करकावनीपालेम की मूल निवासी थी। इसके अलावा माओवादी रवि उर्फ उदय पर 25 लाख और अरुणा पर भी 20 लाख रुपये का इनाम था।

जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए माओवादियों के शवों को रामपचोदवरम एरिया में आज शाम तक पहुंचने की उम्मीद है। इस मुठभेड़ में तीन प्रमुख माओवादियों के मारे जाने के बाद मारेडुमिली और देवीपटनम इलाके में पुलिस अलर्ट हो गई है। कई स्थानों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव

   

सम्बंधित खबर