आग लगने की घटना में तीन रिहायशी घर, आईसीडीएस केंद्र और दो गौशालाएं जलकर खाक

कुपवाड़ा, 27 दिसंबर (हि.स.)। कुपवाड़ा जिले में आग लगने की घटना में तीन रिहायशी घर, एक एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) केंद्र और दो गौशालाएं जलकर खाक हो गईं । अधिकारियों ने बताया कि आग बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी इरफान अहमद डार घायल हो गया जिसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा में ले जाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि आग गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात चोकीबल इलाके के मरसारी गांव में एक रिहायशी घर में लगी और आसपास के अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे तीन दो मंजिला रिहायशी घर, एक आईसीडीएस केंद्र और दो गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गईं। आग लगने की सूचना मिलते ही क्रालपोरा, तंगधार और कुवारा के नजदीकी दमकल स्टेशनों से कई दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी गईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेना और स्थानीय लोगों ने इलाके से नागरिकों को बचाया और आग पर काबू पाने के लिए नागरिक प्रशासन को हर संभव मदद की। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर