बाइक चोर गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, नौ बाइक बरामद

फोटो

बोकारो, 20 नवंबर (हि.स.)। बलिडीह थाना ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में समशेर आलम, ,चंदन कुमार उर्फ छोटु और अंगद कुमार शामिल हैं। इनके पास से चोरी की नौ बाइक बरामद की गई है।

प्रेस वार्ता में एसपी हरविंदर सिंह ने गुरुवार को बताया कि विगत कुछ माह से बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी, रेलवे गुड्स सेड, गोविन्द मार्केट से लगातार बाइक चोरी की घटनाएं घटित हो रही थींं। इसे लेकर बालीडीह थाने में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। इन मामलों में अनुसंधान करते हुए पुलिस ने चोरी की बाइक की बरामदगी की है ताकि चोरी की घटनाओं को रोका जा सके।

उन्‍होंने बताया कि इन मामलों की जांच के लिए उन्‍होंने पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय के नेतृत्व में एक विशेप अनुसंधान टीम का गठन किया था। गठीत टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए मानवीय और तकनीकी आमसूचना के सहयोग से लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का उदभेदन करते हुए अंतरराज्‍यीय गिरोह का खुलासा किया । साथ ही संलिप्त तीन अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए उनके निशानदेही पर नौ चोरी की बाइक बरामद की है।

एसपी ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना समशेर आलम है जो चोरी की बाइक को बंगाल राज्य के पुरुलिया जिला के विभिन्न क्षेत्रों में अंगद कुमार के सहयोग से चोरी कर खपाने का काम करते हैं ताकि पुलिस की पकड़ में न आ सके। सभी गिरफ्तार अपराधियों ने अपना अपराध स्वीकार किया गया है। उन्‍होंने बताया कि समशेर ने एक अपराधिक गिरोह तैयार कर लिया था, जो बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। इसमे शामिल अन्य अपराधियों के विरूद्ध छापेमारी की जा रही है और कुछ अन्‍य बाइक बरामद होने की भी संभावना है। इस प्रकार भविष्य में इस गैंग के पकड़ाने से बाइक चोरी की घटनाओं में अंकुश लगेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

   

सम्बंधित खबर