क्रिकेट खेलने गए दाे सगे भाई समेत तीन बच्चे बनास नदी में डूबे
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

सिराेही, 10 अप्रैल (हि.स.)। क्रिकेट खेलने के बाद आबूरोड की बनास नदी में नहाने उतरे दाे सगे भाई समेत तीन मासूम बच्चे डूब गए। बुधवार देर शाम तक घर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें तलाश करते हुए नदी किनारे पहुंचे। यहां बच्चों के कपड़े और बेट पड़ा देख चौंक गए। गोताखोरों को बुलाकर तलाश की तो नदी के गड्ढे में तीनों के शव फंसे मिले।
करीब 50 मिनट चले रेस्क्यू के बाद एक-एक कर तीनों बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि बुधवार रात 9:30 बजे अमरापुरी में बनास नदी के पास कुछ बच्चों के कपड़े और क्रिकेट बेट पड़े मिले। संदेह होने पर परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू कराया। थानाधिकारी ने बताया कि मानपुर हवाई पट्टी के पास रहने वाले चंदू (14) पुत्र राजूराम, गलाराम (12) पुत्र भानाराम और कालू (10) पुत्र भानाराम शाम को क्रिकेट खेलने निकले थे। जब देर रात तक घर नहीं लौटे, तो परिजन उनकी तलाश में निकले। खेल के मैदान के पास न मिलने पर नदी की ओर बढ़े। जहां कपड़े और बेट देखकर अंदेशा हुआ कि बच्चे पानी में डूब गए हैं।
पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची गोताखोरों की टीम ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। करीब साढ़े दस बजे चंदू का शव बाहर निकाला गया। इसके बाद कालू और गलाराम को बाहर निकाला गया। तीनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही माउंट आबू सीओ गोमाराम, पार्षद अमर सिंह और बड़ी संख्या में मानपुर गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। गोताखोरों की टीम में किशन, पप्पू राणा और चेतन शामिल रहे, जिन्होंने बच्चों के शव निकालने में अहम भूमिका निभाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित