बिहार के नवादा में 45 लाख रुपये और 473 किलो चांदी के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

नवादा, 07 मार्च (हि.स.)। बिहार की नवादा पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी ने आभूषण दुकानों में चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह का भंडाफोड़ किया। एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर गया और नारदीगंज में छापेमारी कर चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इस गिरोह ने बीते चार महीनों में नवादा और गया जिले की 14 आभूषण की दुकान को निशाना बनाया था। एक दुकान से 473 किलो चांदी की सिल्ली और 45 लाख नकद बरामद हुआ है।

दूसरी ओर आरोपित चोरों के पास से भी 13.344 किलो गलाई गई चांदी बरामद की गई है। एसआईटी ने गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से संतोष कुमार और गौतम कुमार को पकड़ा है। रामपुर थाना क्षेत्र से राजा और मोहम्मद शाहिद अली को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने पिछले चार महीनों में नवादा और गया जिले की 14 आभूषण दुकानों को निशाना बनाया है। इनमें इमामगंज, टनकुप्पा, वजीरगंज, नवादा जिले के हिसुआ, पकरीबरावां, विष्णुपद और गुरूआ थाना क्षेत्र की दुकानें शामिल हैं।

बीते 16 जनवरी 2025 की रात को बदमाशों ने हिसुआ के राजगीर रोड स्थित मोहन ज्वेलर्स और पकरीबरावां के बड़ी तालाब स्थित न्यू श्रीराम ज्वेलर्स से चोरी की थी। दुकान मालिक मोहन वर्मा के मुताबिक 5 किलो चांदी और 50 ग्राम सोने के गहनों की चोरी हुई थी। सभी आरोपित गया जिले के मानपुर में किराए के मकान में रहते थे। गिरोह में 6-7 सदस्य शामिल हैं। राजा चोरी करता था. शाहिद रेकी और चोरी का माल बेचने का काम करता था. गौतम गया का होलसेल कपड़ा व्यापारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर