छह लाख की डकैती में तीन बदमाश गिरफतार

पुलिस कस्टडी में मौजूद पकड़े गए बदमाश 2

बागपत, 4 अगस्त (हि.स.)। महिलाओं की गदर्न पर चाकू रखकर छह लाख से अधिक की डकैती डालने वाले तीन बदमाश बागपत पुलिस ने गिरफतार किये है। तीनों बदमाश बागपत कोतवाली शहर के ही रहने वाले हैं। बदमाश का भाई व्यापारी के घर में साफ सफाई का काम करता जिसने घर की रेकी की और डकैती का रास्ता साफ किया।

दो जुलाई को बागपत के गांधी बाजार मुगलपुरा कस्बा के रहने वाले अर्पित अग्रवाल के घर में छह लाख तीस हजार रूपये की डकैती हुई थी। अर्पित अग्रवाल ने शिकायत की थी चार अज्ञात बदमाश उसके घर में घूसे उसकी मां और पत्नि की गर्दन पर चाकू लगाकर छह लाख तीस हजार नगद व मंगलसूत्र लूट कर ले गये। बागपत कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज देखे और रविवार को तीन बदमाशों को गिरफतार किया। पकड़े गये बदमाश दानिश पुत्र मेराज, फहीम पुत्र मेराज और मुजम्मिल है। जो बागपत कस्बे के ही रहने वाले हैं।

पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि फहीम का छोटा भाई दानिश अर्पित अग्रवाल के घर साफ सफाई का काम करता था। उसको घर में रखी नगदी की जानकारी थी। उसने घर की रैकी की और फिर अपने भाई को जानकारी देकर लूट की योजना बनाई थी। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक लाख 10 हजार पांच सौ रूपये नगद, दो छुरी, दो मोबाईल फोन बरामद किये है। आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी / बृजनंदन यादव

   

सम्बंधित खबर