26 से 28 मार्च तक तीन दिवसीय एग्री किसान मेला का आयोजन

जयपुर, 16 मार्च (हि.स.)। गो धन को नष्ट करने या बेकार न करके उसे वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए विशेष तीन दिवसीय अभियान चलाया जाएगा।इस तीन दिवसीय अभियान में तीन राज्यों के राज्यपाल सहित प्रदेश के कई मंत्री और जनप्रतिनिधि एक मंच पर शामिल होंगे। इस तीन दिवसीय अभियान से देश भर के साथ विदेशों तक गो धन को अलग पहचान मिलेगी। इस अभियान में शामिल होने के लिए कुछ जनप्रतिनिधि विदेश से जयपुर पहुंचेगे।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के संकल्प के तहत देश भर में गो आधारित प्राकृतिक कृषि और जैविक कृषि से किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। जनवरी में ही 'नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग' की शुरुआत एक राष्ट्रव्यापी पहल के रूप में हुई है, जो न केवल किसानों के लिए लाभकारी है, बल्कि पर्यावरण, जल, भूमि और गो पालन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देगा। कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में जैविक और प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देना है और इस दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी को लेकर 26 मार्च से जयपुर में एक विशाल 'एग्री किसान मेला' आयोजित किया जाएगा, जिसमें पूरे देश से जनप्रतिनिधियों के साथ गो विशेषज्ञ भी शामिल होंगे।

प्राकृतिक खेती की तकनीकों और उनके लाभ के बारे में मिलेगी जानकारी

सुरभि सदन श्री पिंजरापोल गौशाला सांगानेर में 26 से 28 मार्च तक तीन दिवसीय एग्री किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। इस विशाल सम्मेलन और सम्मान समारोह में गो आधारित प्राकृतिक कृषि,जैविक कृषि,गौपालकों,किसानों और महिला स्वयं सहायता समूहों को ऊर्जा और प्रेरणा देने का उद्देश्य है। इस तीन दिवसीय एग्री किसान मेले का आयोजन दत्त शरणानंद महाराज और स्वामी देव गिरी महाराज की प्रेरणा से किया जा रहा है।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों और गोपालकों को प्रोत्साहित करना है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से किसान प्राकृतिक और जैविक कृषि को अपना सकें।

तीन दिवसीय कार्यक्रम में राजस्थान,केंद्र सरकार ,सामाजिक संगठनों का विशेष योगदान

सांगानेर पिंजरापोल गौशाला के सुरभि सदन में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में राजस्थान,केंद्र सरकार, सामाजिक संगठनों और किसान संगठनों का विशेष योगदान होगा। इस कार्यक्रम में संगठनों और सरकारों को सम्मेलन में शामिल कर शहरी जनता और कृषक समुदाय को गौ आधारित प्राकृतिक खेती के लिए जागरूक किया जाएगा। सम्मेलन किसानों को प्रोत्साहित करने का मंच है, जहां उन्हे प्राकृतिक खेती और तकनीकों और उन से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर