पुठीमारी में तीन दिवसीय घोड़ा मेला का आयोजन

नगांव (असम), 02 जनवरी (हि.स.)। नगांव जिले के कामपुर पुठीमारी में तीन दिवसीय घोड़ा मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला पिछले 75 वर्षों से पुठीमारी और मोरीसूती क्षेत्र के लोगों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

जनविश्वास के अनुसार, इस मेले में घोड़ा दान करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसी कारण नववर्ष के पहले तीन दिनों में हजारों भक्त इस मेले में शामिल होते हैं। पिछले 75 वर्षों से बिना प्रचार के यह मेला आयोजित हो रहा था, लेकिन इसे लेकर लोगों की आस्था इतनी बढ़ी कि अब यह विश्वास का प्रतीक बन गया है।

मेले के आयोजकों ने बताया कि मेले को व्यापक प्रचार और समर्थन के लिए अब सरकारी सहायता की आवश्यकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर