जोधपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित थिएटर सेल द्वारा तीन दिवसीय नाट्य समारोह रंगोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
कुलपति प्रो केएल श्रीवास्तव और कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. मंगलाराम बिश्नोई के मार्गदर्शन में पांच से सात जनवरी के बीच होने वाले इस तीन दिवसीय नाट्य समारोह में मोहन राकेश के दो नाटक लहरों के राजहंस और आधे अधूरे के साथ अमेरिका के नाट्य लेखक एडवर्ड अल्बी के नाटक द जू स्टोरी का मंचन किया जाएगा। नाट्य समारोह के पोस्टर का विमोचन कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. मंगलाराम बिश्नोई, प्रो. एसके हरित, डॉ. हितेंद्र गोयल और डॉ. गोविंद सिंह राजपुरोहित की उपस्थिति में हुआ। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और सेल के वरिष्ठ फैकल्टी बीएम व्यास के निर्देशन में लहरों की राजहंस का मंचन होगा जबकि आधे अधूरे और द जू स्टोरी का मंचन थिएटर सेल के डायरेक्टर डॉ. हितेंद्र गोयल के निर्देशन में होगा। प्रतिदिन नाटक के बैक टू बैक दो मंचन होंगे। यह अभिनव प्रयास विश्वविद्यालय में पहली बार हो रहा है जिसमें विश्वविद्यालय के सेल के विद्यार्थी इन कालजई नाटकों में अभिनय कर अपने प्रदर्शन एवं कौशल का मंचन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश