पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

ऋषिकेश, 24 जुलाई (हि.स.)। ढालवाला स्थित पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बुधवार को तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय बडोनी ने कहा कि छात्र के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेलना आवश्यक है। खेल बच्चों की स्वाभाविक क्रिया है। खेल छात्रों में शारीरिक विकास, संज्ञानात्मक विकास, संवेगात्मक विकास एवं नैतिक विकास को बढ़ावा देते हैं। खेल खेलने से छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना, नेतृत्व क्षमता, प्रतिरोधक क्षमता, धैर्य एवं सहनशीलता का विकास होता है।

प्रतियोगिता में अंडर 14 कबड्डी प्रतियोगिता में क्रमशः नितिन असवाल की टीम ने प्रथम, सुजल रावत की टीम ने द्वितीय, शुभम कंडियाल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 कबड्डी प्रतियोगिता में क्रमशः रोहित कुमार की टीम ने प्रथम, अभिषेक कुकरेती की टीम ने द्वितीय, विनोद की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता में आशीष गुप्ता की टीम ने प्रथम, शिवांश रतूडी की टीम ने द्वितीय, सुमित नकोटी की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 लंबी कूद प्रतियोगिता में क्रमशः रिशु आर्य ने प्रथम, अंकित पवार ने द्वितीय, आदेश सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंडर 17 लंबी कूद प्रतियोगिता में क्रमशः योगेश सिंह ने प्रथम, अक्षय जोशी ने द्वितीय, अनूप कुड़ियाल एवं रोहित कुमार ( संयुक्त रूप से) तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 लंबी कूद प्रतियोगिता में क्रमशः प्रिंस रावत ने प्रथम, रोशन राजभर ने द्वितीय, सौरभ गैरोला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 खो खो प्रतियोगिता में सागर नेगी की टीम ने प्रथम, विशाल ठाकुर की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

खेलकूद प्रतियोगिता को संपन्न कराने में विद्यालय के शिक्षकों में वीरेंद्र किशोर गौड़, दिनेश चंद्र सकलानी, अनीता भट्ट,नवनीश शर्मा, प्रभाकर भट्ट, सुनील कुमार राजपूत, विशन सिंह नेगी,आशीष चौहान, दिवि शंकर नैथानी, नरेश पुंडीर, जयेंद्र प्रसाद चमोली, विपिन डोभाल, विवेक डोभाल, शैलेंद्र कंडारी, लकी जोशी, विनोद कठैत, कुलदीप सजवान, विक्रमा देवी आदि का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर