अपडेट : पिकनिक से लौटते समय सड़क दुर्घटना में दो की मौत
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
कूचबिहार, 2 जनवरी (हि.स.)। जिले के निशिगंज में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार, बुधवार रात एक बाइक सवार माथाभांगा संलग्न तेकोनिया जंगल से पिकनिक मनाकर निशिगंज लौट रहा था। तभी माथाभांगा-कूचबिहार राज्य राजमार्ग पर निशिगंज सिटकीबाड़ी इलाके में विपरीत दिशा से आ रहे एक स्कूटी के साथ संघर्ष हो गया। घटना इतना जबरदस्त था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की कूचबिहार एमजेएन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार