शिमला में पर्यटक सहित तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

शिमला, 24 सितंबर (हि.स.)। राजधानी शिमला में नशा तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्थानीय पुलिस ने सोमवार देर शाम दो अलग-अलग मामलों में तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मादक पदार्थ चिट्टा बरामद किया है। आरोपियों में दो हिमाचल और एक पंजाब का रहने वाला है। शिमला पुलिस में अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है।

पहले मामले में पुलिस के विशेष दल ने बालूगंज थाना अंतर्गत शिवनगर के पास नाकेबंदी के दौरान एक कार में सवार दो युवकों की तलाशी ली और उनके कब्जे से 6.42 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान सोलन के अर्की निवासी हेमंत और शिमला के जुब्बल निवासी अतुल के तौर पर हुई है।

दूसरे मामले में स्पेशल पुलिस ने सदर थाना अंतर्गत एक निजी होटल के कमरा नम्बर-10 में दबिश दी और वहां ठहर रहे पंजाब के फाजिल्का निवासी गुरमीत के कब्जे से 2.41 ग्राम चिट्टा पकड़ा। आरोपित होटल में पर्यटक बनकर ठहरा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर