हेरोइन की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार

सिलचर (असम), 20 मार्च (हि.स.)। कछार पुलिस ने हेरोइन की तस्करी के आरोप में तीन युवकाें काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से

80 ग्राम हेरोइन बरामद करने के साथ ही एक वाहन जब्त किया है।

विश्वसनीय सूचना के आधार पर कछार पुलिस ने गुरुवार तड़के एनएच-306 पर एक महिंद्रा स्कॉर्पियो को रोक कर तलाशी ली। गया। जांच के दौरान वाहन की पिछली सीट की चटाई के नीचे छुपाई गई पांच प्लास्टिक साबुन के डिब्बों में करीब 80 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने ड्रग डिटेक्शन किट से हेराेइन हाेने की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस ने रमेश चंद्र विश्वास (34), सहीदुल इस्लाम (26) तथा इबादुर रहमान (28) काे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बरामद नशीले पदार्थों को जब्त कर लिया। इसके अलावा आराेपिताें से मिले चार मोबाइल फोन और वाहन को भी सीज कर दिया गया है। बरामद नशीले पदार्थों की कीमत काले बाजार में लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। मामले की आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर