यमुनानगर : पैसों के लेनदेन में तीन युवकों ने अपने ही साथी को मौत के घाट उतारा
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

यमुनानगर, 8 मार्च (हि.स.)। रादौर के गांव टोपराकलां मे पैसे के लेनदेन को लेकर हुए आपसी झगड़े मे तीन दोस्तों ने चौथे दोस्त के सिर पर ईंटों से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने परिजन के बयान के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान रमन निवासी टोपराकलां के रूप में हुई।
मृतक के भाई अजय ने बताया कि रात को रमन खाना खाने के बाद घर से निकला था। गांव के अशोक ने देखा कि सैनी धर्मशाला के सामने आंगनवाड़ी केंद्र के बाहर खुले मैदान में कोई गिरा पड़ा है। जब जाकर देखा तो रमन खून से लथपथ पड़ा था। जिसे तुरंत निजी अस्पताल में लाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया।
शनिवार को मौक़े पर पहुंचे जिला पुलिस उप अधीक्षक आशीष चौधरी ने बताया शुक्रवार देर रात को सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। रमन बयान देने की हालत में नहीं था। उसकी पीजीआई में मौत हो गई है। सैनी धर्मशाला के सामने आंगनवाडी केंद्र के मैदान में तीन लड़कों पारस, सचिन और मुस्तकीन का रमन के साथ झगड़ा हो गया था। जिसमें इन तीनों ने रमन के सिर पर ईंटों से हमला कर घायल कर दिया। जिसकी पीजीआई में मौत हो गई। दो दिन पहले भी इनका आपस में झगड़ा हुआ था। पुलिस ने परिजन के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि रमन चार साल पहले जेल से छूट कर आया था और नशे के पैसों के लेनदेन को लेकर इनका झगड़ा हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग