तीन गौकश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक को लगी गोली

घायल गौकश

गाजियाबाद, 22 जनवरी (हि.स.)। स्वाट टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना टीलामोड़ पुलिस टीम ने मंगलवार की तड़के एयरपोर्ट बाउंड्री के पास जंगल मे चोरी करने के मकसद से गायों को बांध ने का प्रयास कर रहे तीन गौकशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से एक बदमाश घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।गिरफ्तार गोकशो में दो मेरठ तथा एक फतेहपुर का रहने वाला है। इसके कब्जे से कब्जे से 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस, पशु बांधने की रस्सी, काटने का बांका व छुरा बरामद हुए हैं।

एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि थाना टीलामोड़ पुलिस व ट्रांस हिंडन, स्वाट टीम संयुक्त रूप से थाना टीलामोड़ में वांछित अभियुक्त एवं दबिश से फरुखनगर रोड पर वापस आ रहे थे तभी सूचना मिली कि एक संदिग्ध ट्रक एयरपोर्ट बाउंड्री की तरफ जंगल में खड़ा है, जिसमें कुछ लोग रात्रि में गाय चुराकर ले जाने की फिराक में है । सूचना पर पुलिस पार्टी द्वारा सर्च करने के आशय से छिपते हुए ट्रक के पास पहुंचे तो देखा कि तीन - चार व्यक्ति जंगल में बैठी गायों को बांधने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिसवालों ने उन्हें टोका। तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया । आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा फायर किया गया, जिससे एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा। दो बदमाश मौके का फायदा उठाकर भागने लगे जिनका पुलिस पार्टी द्वारा पीछा कर घेर घोट कर पकड़ लिया गया। नाम पता पूछने पर घायल बदमाश ने अपना नाम परवेज निवासी लख्खीपुरा थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ बताया। उसने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर काका फार्म हाउस के पीछे गोकशी की घटना को अंजाम दिया था, पकड़े जाने के भय से मेरे द्वारा पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायर किया गया था। दूसरे ने अपना नाम मेहताब निवासी शाहजहांपुर थाना किठौर जनपद मेरठ तथा तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम शमशेर निवासी मोहल्ला तुरावली का पुरवा थाना ज्वालागंज जनपद फतेहपुर बताया। साथ में बरामद ट्रक के बारे में पूछा गया तो आरोपियों ने बताया कि हम लोग इसी ट्रक से जंगल में घूम रही गाय, बैल को लाद कर बाहर ले जाकर बेचते हैं, पहचान छुपाने के लिए इस ट्रक का नंबर बदल रखा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर