हॉस्पिटल में मौत के बाद तीन घंटे हंगामा, परिजनाें का आरोप-ऑपरेशन कर गलत आंत काटी
- Admin Admin
- Mar 14, 2025

जालोर, 14 मार्च (हि.स.)। शहर के भीनमाल रोड पर स्थित श्रीराम हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद परिजनाें ने गलत ऑपरेशन का आरोप लगाते हुए तीन घंटे हंगामा किया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों से समझाते हुए सरकारी अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंपा। परिजनाें की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
कोतवाल अरविन्द कुमार ने बताया कि मृतक रूगाराम गर्ग के चचेरे भाई तिजोपुरा गांव निवासी सूजाराम पुत्र केवाराम गर्ग ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि रूगाराम पुत्र खीमाराम गर्ग की नाै मार्च को अचानक तबीयत खराब हो गई थी। उसे जालोर के भीनमाल रोड पर स्थित श्रीराम अस्पताल में चेक कराने लाए।
हास्पिटल के डॉ. सौरभ त्रिवेदी व इंचार्ज डॉक्टर अजाराम चौधरी ने रूगाराम की जांच कर उसे आंतों का शीघ्र ऑपरेशन कराने के लिए बोला। कहा कि यहां सभी सुविधाएं मिलेंगी। सही ऑपरेशन किया जाएगा।
इस पर रूगाराम व प्राथी सुजाराम ने अस्पताल में 10 मार्च को एक लाख 50 हजार ऑपरेशन के लिए दिए। ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के दौरान रूगाराम की गलत आत काट दी। रूगाराम का सही ऑपरेशन नही होने से उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इसके बाद श्रीराम हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने अपना पल्ला झाड़ते हुए रूगाराम को जोधपुर के श्रीराम अस्पताल में रेफर किया।
जहां डॉक्टरों ने रूगाराम की स्थिति व जांच रिपोर्ट को देखते हुए कहां कि रूगाराम का ऑपरेशन सही नही हुआ है। वापिस ऑपरेशन करना पडे़गा। दूसरी बार जोधपुर के श्रीराम अस्पताल में ऑपरेशन के रूगाराम की दौरान मौत हो गई।
परिजनों ने रूगाराम की मौत का कारण श्रीराम अस्पताल जालोर के डॉक्टर डॉ सौरभ शर्मा पर बताते हुए शव को जोधपुर से श्रीराम अस्पताल लेकर पहुंचे और अस्पताल के गेट पर रख कर करीब तीन घंटे तक प्रदर्शन किया।
सूचना पर पहुंचे डीएसपी गौतम जैन, कोतवाल अरविन्द कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने समझाईश करते हुए मामले को शांत किया और शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंपा तथा रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित