रामबन जिले की खारी तहसील के गुंज टॉप ट्रिगाम में भीषण आग में तीन घर जलकर खाक हो गए
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
बनिहाल, 30 नवंबर (हि.स.)। रामबन जिले के खारी तहसील के गुंज टॉप त्रिगाम इलाके में रविवार सुबह लगी विनाशकारी आग की घटना में तीन आवासीय घर पूरी तरह से राख में बदल गए, जिससे कई परिवार बेघर हो गए।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि आग रविवार तड़के भड़की और कुछ ही देर में दो घरों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वे राख के ढेर में बदल गए। आग की तीव्रता के कारण प्रभावित परिवार अपना कोई भी सामान नहीं बचा सके। गुंज टॉप एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है और यह क्षेत्र अभी तक सड़क मार्ग से नहीं जुड़ा है जिससे बचाव प्रयास और जटिल हो गए हैं।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस घटना में गुलाम कादिर पुत्र मोहम्मद सुल्तान खाह, मोहम्मद रफीक पुत्र गुलाम कादिर खाह, मोहम्मद अशरफ पुत्र गुलाम कादिर खाह, गुलाम मोहम्मद पुत्र वहाब खाह, गुलाम रसूल खाह पुत्र वहाब खाह और मोहम्मद यूसुफ पुत्र अब्दुल गनी खाह के परिवार बेघर हो गये हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



