सड़क हादसे में दो माध्यमिक परीक्षार्थी सहित तीन घायल

अलीपुरद्वार,15 फरवरी (हि.स.)। सड़क हादसे में दो माध्यमिक परीक्षार्थी सहित तीन लोग घायल हो गए है। घटना शनिवार दोपहर शामुकतला पेट्रोल पंप के सामने घटी है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, माध्यमिक परीक्षा के बाद मजीदखाना स्कूल के दो परीक्षार्थी और उनकी मां टोटो से घर जा रहे थे। तभी पेट्रोल पंप के सामने एक कार ने टोटो को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों परीक्षार्थी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद आनन-फानन में तीनों घायलों को शामुकतला रोड चौकी की पुलिस ने जशोडांगा ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस ने टोटो और दुर्घटना में शामिल वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर