तीन नाबालिग लड़कियां लापता, परिवार चिंतित

सिलीगुड़ी, 20 नवंबर (हि. स.)। शहर से तीन नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता है। जिसकी शिकायत गुरुवार को पीड़ित परिवार की तरफ से गुरुवार को प्रधान नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है। बच्चियों के नाम दीपा रॉय, मोनिका सरकार और प्रियंका शील है। ये सभी कवि सुकांता हाई स्कूल की छात्रा है। जबकि तीनों सिलीगुड़ी नगर निगम के एक वार्ड नंबर के पंचानन कॉलोनी की रहने वाली है।

पीड़ित परिवार की तरफ से बताया गया कि तीनों बुधवार अपनी एक दोस्त की जन्मदिन मनाने के लिए घर से निकली थी। उसके बाद घर वापस नहीं लौटीं।

सूत्रों के अनुसार, नाबालिग बच्चियों को आखिरी बार बुधवार दोपहर कवि सुकांता स्कूल के सामने देखी गई थी। इधर, पीड़ित परिवार की तरफ से दर्ज शिकायत के आधार पर प्रधान नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शहर की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर