31 जनवरी तक तीन नए ईवी चार्जिंग स्टेशन सक्रिय करने के निर्देश

देहरादून, 16 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी सविन बसंल ने देहरादून में ईवी चार्जिंग स्टेशन प्रोजेक्ट को गति देते हुए तीन नए ईवी चार्जिंग स्टेशनों को मौके पर एनओसी जारी की और 31 जनवरी तक इन्हें सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईवी चार्जिंग स्टेशन न केवल पर्यावरण संरक्षण बल्कि प्रदूषण नियंत्रण में भी सहायक साबित होंगे।

गुरुवार को ऋषिपर्णा सभागार में जिलाधिकारी ने पर्यावरण संरक्षण और राजधानी में परिवहन सुधार की दृष्टि से महत्वाकांक्षी ईवी चार्जिंग स्टेशन प्रोजेक्ट की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों और कंपनी को समन्वय बनाकर कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने ईवी चार्जिंग स्टेशन का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार करने और एप की जानकारित प्रसारित करने के साथ ही आपदा कन्ट्रोलरूम व निगम डेशबोर्ड के माध्यम से प्रभावी मॉनिटिरिंग करने को कहा।

ईवी चार्जिंग स्टेशन प्राजेक्ट को दून वासियों की ओर से सराहा जा रहा है। बाहर से यहां घूमने आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिल रही है। इसी का नतीजा है कि एनएच पर 04 नए ईवी चार्जिंग हेतु एनओसी मांगी गई है। 03 नए प्रोजेक्ट की डीएम ने मौके पर ही एनओसी देते हुए नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य नगर आयुक्त नमामि बंसल, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, अधि.अभि लोनिवि परमार, सहित संबंधित ईवी कम्पनी के प्रतिनिधि, स्मार्ट सीटी के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर