बेकाबू ट्रक बाइकों पर पलटा, मां-बेटे समेत तीन की मौत
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
हाथरस, 01 जनवरी (हि.स.)। हाथरस जनपद में आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हतीसा पुल पर बुधवार को एक बेकाबू ट्रक पलट गया। उसके नीचे दो मोटर साइकिलें दब गईं। हादसे में एक मोटर साइकिल पर सवार मां-बेटे समेत तीन लोगों की जान चली गई है। पुलिस ने वाहनों में फंसे शवों को बाहर निकालकर जाम खुलवाया।
पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि हतीसा पुल पर आगरा अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर यूटर्न लेते समय एक ट्रक दो बाइकों के ऊपर पलट गया। इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार 65 वर्षीय रेशमी देवी, उनके बेटे 40 वर्षीय विजयपाल की मौत हो गई। यह दोनों किसी काम से अपने गांव से हाथरस तहसील आ रहे थे। एक अन्य बाइक पर सवार रेलवे कर्मचारी 25 वर्षीय रामवीर सिंह निवासी रेलवे कॉलोनी मथुरा की भी मौत हो गई। आज मथुरा से हाथरस आ रहा था। सूचना पाकर पुलिस भी वहां पहुंच गई और तीनों शवों को ट्रक के नीचे से निकलवा कर जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ट्रक को हटवाकर जाम खुलवाया।
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना