रायपुर में छात्रा समेत तीन लोग गुड़िया नदी में फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन चला सिविल डिफेंस ने बचाया

पाली, 15 अगस्त (हि.स.)। रायपुर क्षेत्र की गुड़िया नदी में स्वतंत्रता दिवस समारोह से लौट रही छात्रा समेत तीन लोग तेज बहाव में बह गए। तीनों काे सिविल डिफेंस टीम की मदद से चार घंटे बाद बाहर निकाला गया।

एसडीएम पूरण कुमार ने बताया कि बाबूलाल पुत्र मिश्रीलाल, पनकु पत्नी भूराराम और रेखा पूत्री भूराराम पैदल नदी पार कर रहे थे, जब अचानक बढ़े हुए पानी के बहाव ने उन्हें अपने साथ बहा लिया। तीनों ने कंटीली झाड़ियां पकड़कर खुद को बहाव से रोका और वहीं फंसे रहे। सूचना मिलने पर एसपी नरेंद्र सिंह चौधरी और एसडीएम पूरण कुमार ने तुरंत सिविल डिफेंस टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया। टीम कुछ ही देर में वहां पहुंची और बच्चों को सुरक्षित निकालने के प्रयास में जुट गई। इस बीच, नदी किनारे बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जिसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा।

गुड़िया नदी के पास के घटनास्थल पर कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत और सोजत विधायक शोभा चौहान भी पहुंचें। उन्होंने पुलिस और बचाव दल के अधिकारियों को तुरंत प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। सिविल डिफेंस की टीम ने तेजी से बहते पानी के बीच दूसरे रास्ते से नदी में प्रवेश कर चार घंटे में सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / संदीप

   

सम्बंधित खबर