तीन किशोर गंगा में डूबे, दो लापता, एक को ग्रामीणों ने बचाया
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

- हाल ही में इंटरमीडिएट परीक्षा पास किए थे किशोर, साथियों संग गए थे स्नान करने - अदलहाट के स्वामी विवेकानंद घाट की घटना, गोताखोरों का तलाश अभियान जारी मीरजापुर, 17 जून (हि.स.)। अदलहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव स्थित स्वामी विवेकानंद घाट पर मंगलवार पूर्वाह्न उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गंगा में नहाते समय तीन किशोर अचानक डूबने लगे। ग्रामीणों ने एक किशोर को तो बचा लिया, लेकिन दो अन्य गहरे पानी में समा गए। समाचार लिखे जाने तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका था। दरअसल, ग्राम कोलउंद के करीब एक दर्जन किशोर मंगलवार को गंगा स्नान के लिए शेरपुर घाट पहुंचे थे। इसी दौरान स्नान करते वक्त तीन किशोर अमन (17), अर्सलाम (17) पुत्र शमशेर अली और कैफ अली (16) पुत्र मुस्ताक अली गहरे पानी में चले गए। वहां मौजूद ग्रामीणों ने साड़ी फेंक कर अमन को बाहर निकाल लिया, लेकिन अर्सलाम और कैफ गंगा की धार में लापता हो गए। दोनों किशोर हाल ही में इंटरमीडिएट परीक्षा पास किए थे और अपने साथियों अमान, फैज, सुफियान आदि के साथ स्नान करने घाट पर आए थे। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव, अदलहाट थानाध्यक्ष समेत पुलिस बल और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से गंगा में लापता युवकों की तलाश की जा रही है। प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ टीम को बुलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। घाट पर मौजूद लोगों के अनुसार, घाट की गहराई और तेज धार से हादसे का अंदेशा पहले भी जताया जा चुका है, लेकिन सुरक्षा उपाय नहीं किए गए। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। परिजन बदहवासी की हालत में घाट किनारे बैठकर बच्चों के मिलने की आस लगाए हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा