धमतरी : सात पंचायतों में सरपंच के 21 व पंच के 271 पंच नामांकन बिके

धमतरी, 3 फ़रवरी (हि.स.)। ग्राम पंचायतों में भी चुनावी रंग चढ़ने लगा है। सरपंच पद प्रत्याशी पंचों के साथ नामांकन जमा करने बाजे-गाजे के साथ पहुंच रहे हैं। इससे चुनावी सरगर्मी तेज होने लगी है।

उल्‍लेखनीय है कि, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया शुरु होने से ग्राम पंचायतों में भी चुनावी रंग चढ़ने लगा है। प्रत्याशी अपने समर्थक एवं पंचों के साथ नामांकन लेने एवं जमा करने पहुंचने लगे है। सात पंचायतों के लिए ग्राम पंचायत मुजगहन को सेक्टर बनाया गया है। जहां मुजगहन पंचायत के तहत भाजपा समर्पित प्रत्याशी देवेश साहू अपने समर्थक एवं पंचों के साथ नामांकन जमा करने पहुंचे।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच अघनूराम साहू, राजकुमार तिवारी, नारायण सेन, शंकर साहू, रामायण साहू, भूनेश साहू, नंदनी साहू, कमला बाई, सोहद्रा बाई के अलावा पंच प्रत्याशी मौजूद थे। वहीं मुजगहन पंचायत से सरपंच पद के लिए होमेश्वर साहू सहित एवं अन्य प्रत्याशी ने भी नामांकन लिया है। इसी प्रकार रत्नाबांधा पंचायत के लिए सरपंच पद के लिए प्रकाश यादव एवं फकीरचंद वर्मा ने नामांकन लिया है। मुजगहन सेक्टर से मिली जानकारी के अनुसार मुजगहन पंचायत को सात पंचायतों के लिए सेक्टर बनाया गया है। इसमें रत्नाबांधा, मुजगहन, लोहरसी, खरतुली, परसतराई, पोटियाडीह, श्यामतराई शामिल है। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि तक तीन फरवरी को सरपंच के लिए 21 व पंच के 271 नामांकन बिके।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर