त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: जनपद पंचायत में रहा गहमागहमी का माहौल

नामांकन जमा करने पहुंचे अभ्यर्थीजनपद कार्यालय धमतरी में विभिन्न गांव से पहुंचे हुए प्रत्याशी व उनके समर्थक।

धमतरी, 1 फ़रवरी (हि.स.)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में उत्साह का माहौल है। नामांकन भरने के लिए वे जनपद कार्यालय पहुंच रहे हैं। एक फरवरी को जनपद कार्यालय धमतरी में गहमागहमी का माहौल रहा।

छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पंच-सरपंच पद के लिए नामांकन फार्म भरने प्रत्याशियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। जनपद कार्यालय में नामांकन फार्म जमा करने प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ नामांकन फार्म जमा करने पहुंच रहे हैं।

नगर पंचायत अध्यक्षों के 15 और पार्षदों के 186 प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव:

जानकारी के अनुसार पंचायत अध्यक्षों के 15 और पार्षदों के 186 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। नगर पंचायत कुरूद में 7 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था, जिसमें नाम वापसी के अंतिम दिन 3 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिया है, अब यहां चार अभ्यर्थी चुनावी मैदान में हैं। कुरूद नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिए 42 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें से 5 ने अभ्यर्थिता से नाम वापस ले लिया है। इस तरह 37 अभ्यर्थी कुरूद नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिए पार्षद चुनाव लड़ेंगे। नगर पंचायत नगरी में अध्यक्ष पद के लिए तीन आवेदनों में से एक अभ्यर्थी ने नाम वापस लिया, यहां दो अभ्यर्थी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। वहीं 15 वार्डों में पार्षद पद पर 44 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें से दो ने नाम वापस लिया और 42 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

नगर पंचायत मगरलोड में अध्यक्ष पद के लिए मिले चार में से एक ने नाम वापस लिया और 3 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे तथा 15 वार्डों में पार्षद के लिए मिले 47 में से एक अभ्यर्थी ने अभ्यर्थिता से नाम वापस लिया और 46 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह नगर पंचायत भखारा में अध्यक्ष पद के लिए तीन लोगों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमे से एक अभ्यर्थी ने नाम वापस लिया। इस तरह भखारा नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए दो प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं पार्षद पद के लिए 37 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया, जिसमें से सात ने नाम वापस लिया, इस तरह इस नगर पंचायत में 30 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। नगर पंचायत आमदी में अध्यक्ष पद पर 4 अभ्यर्थी चुनाव लड़ेंगे और 31 प्रत्याशी वाडौँ के पार्षद के लिए चुनाव मैदान में हैं। इस नगर पंचायत में 32 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया था और एक ने अभ्यर्थिता से नाम वापस लिया। इस तरह 31 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर