अचानक ब्रेक लगने से तीन गाड़ियां आपस में भिड़ी, महिला चिकित्सक की मौत

वाराणसी, 04 अगस्त (हि.स.)। राजातालाब थाना क्षेत्र के वीरभानपुर स्थित साईं बाबा मंदिर के समीप हाईवे पर रविवार अपराह्न में एक वाहन में ब्रेक लगाते ही तीन वाहनों में टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो सवार महिला चिकित्सक की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद पुलिस ने महिला डॉक्टर के शव को कब्जे में ले लिया।

बांदा जिले के बिजली खेड़ा निवासी राजेश कुमार की पत्नी डॉक्टर आशीष गौतम आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मिर्जामुराद क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर के पद पर कार्यरत थी। ड्यूटी से वह अपराह्न में घर जाने के लिए ऑटो में सवार हुई। राजातालाब से मोहनसराय की जा रही ट्रक के चालक ने वाहन में ब्रेक लगाया। इसी दौरान पीछे से आ रही ऑटो व स्विफ्ट कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में रोहनिया खनाव निवासी ऑटो ड्राइवर सुरेश कुमार गौड़ (45),महिला डॉक्टर आशीष गौतम (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्विफ्ट कार सवार बिहार निवासी दिलीप सिंह तथा शत्रुघ्न सिंह कार के एयर बैग की वजह से बच गए। दोनों को हल्की चोट लगी।

सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर में भिजवाया। जहां पर महिला डॉक्टर आशीष गौतम की मौत हो गयी। दुर्घटना के दौरान हाईवे के दोनों तरफ लगभग एक घंटा तक जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया तब जाकर आवागमन शुरू हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

   

सम्बंधित खबर