मोटरसाइकिल व सांई मंदिर के दान-पेटी से दान राशि चाेरी के तीन आराेपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Apr 16, 2025

दंतेवाड़ा, 16 अप्रैल (हि.स.)। जिले के बचेली थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल व साई मंदिर से दान-पेटी से दान की राशि चोरी करने के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपितों को कार्रवाई उपरांत आज बुधवार को न्यायालय में पेशकर जेल भेज दिया है।
बचेली थाना में 14 अप्रैल को पीड़ित आलोक बैनर्जी एवं खकेन्द्र साउथ ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 एवं 14 के मध्य रात्रि में चोर द्वारा पीड़ित आलोक बैनर्जी की मोटरसाइकिल एवं मंदिर में रखे चार हजार रुपये तथा पीड़ित खकेंद्र के स्कूटी को चोरी कर ले गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया था। 15 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली कि पूर्व आदतन चोर सुरेन्द्र अपने साथियों के साथ अलग-अलग वाहनों में घूम रहा है, जिसकी जांच पर थाना बचेली पुलिस द्वारा टीम बनाकर दबिश आरोपितों को पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपित सुरेन्द्र अलामी व उसका बड़ा भाई राजू अलामी व साथी राहुल ध्रुव ने रेलवे कालोनी के सांई मंदिर के दान-पेटी व हीरो होण्डा मोटरसाइकिल व बहादुर पारा बचेली से सुजूकी स्कूटी की चोरी करना स्वीकार किया। आरोपितों के कब्जे से चोरी हुये वाहन को जब्त किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित शातिर चोर है, पूर्व में भी इनके विरुद्ध चोरी व नकबजनी के मामले दर्ज हैं, जिसमें जेल जा चुके हैं। तीनाें चाेरी के शातिर आरोपितगणो के विरुद्ध थाना बचेली में कार्रवाई उपरांत आज बुधवार काे जेल दाखिल कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे