सोनीपत : बाउंसर पर हमला कर तीन युवकों ने कार के शीशे तोड़े

सोनीपत, 29 अक्टूबर (हि.स.)। गोहाना रोड बाईपास पर साइड से कार को टक्कर मारने के बाद एक बाउंसर पर तीन युवकों ने हमला कर उसे

घायल कर दिया। युवक उसकी कार के शीशे तोड़कर धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर

छानबीन शुरू कर दी है।

पानीपत के मनाना गांव निवासी सुमित राठी दिल्ली

बवाना में एक क्लस्टर बस मालिक के लिए बाउंसर का हैं। राठी सोमवार करीब 10 बजे घर लौट रहे थे। जैसे ही वह गोहाना रोड बाईपास के करीब पहुंचे तभी एक डस्टर

कार ने उनकी कार को ड्राइवर साइड से टक्कर मार दी। इस पर सुमित ने अपनी कार रोक दी। उसी समय डस्टर कार से तीन-चार युवक उतरे, जिनमें से

एक के हाथ में लकड़ी का डंडा था। उसने सुमित पर हमला कर दिया, जिससे सुमित घायल

हो गया। इसके बाद हमलावरों ने सुमित की कार के शीशे तोड़ दिए और उन्हें जान से मारने

की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।

पुलिस चौकी के एएसआई बिजेंद्र के अनुसार रात को डायल 112 से

सूचना मिली कि गोहाना रोड बाइपास के पास एक युवक के साथ मारपीट की गई है और उसकी गाड़ी

के शीशे तोड़े गए हैं। सिटी

थाना सोनीपत में मामले की जांच शुरू हो चुकी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना

   

सम्बंधित खबर