गंगा स्नान के दौरान तीन युवक डूबे, दो को बचाया गया जबकि तीसरे की तलाश जारी

कानपुर, 14 जून (हि.स.)। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के खेरेश्वर सरैया घाट पर शनिवार को गंगा स्नान करने गए तीन युवक गहरे पानी में डूब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने समय रहते दो युवकों को तो बचा लिया, जबकि एक युवक गहरे पानी में समा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से युवक की तलाश में जुट गयी।

गंगा में डूबने वाले तीनों युवक मूल रूप से उन्नाव के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार हैं। आलोक द्विवेदी लावनी गांव स्थित अपने रिश्तेदार के घर आया था। इसी दौरान वह अपने चचेरे भाई अमन तिवारी और अभय तिवारी उर्फ प्रिंस के साथ गंगा नहाने सरैया घाट पहुंच गया। इस दौरान तीनों को पानी की गहराई का अंदाजा नहीं था इसलिए सभी गहरे पानी में चले गए और फिर डूबने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने गंगा में छलांग लगाकर अमन और आलोक को समय रहते बाहर निकाल लिया। जबकि प्रिंस डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की सहायता से डूबे हुए युवक की तलाश कर रही है।

थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि गंगा स्नान के समय तीन युवक युवक गंगा में डूब गए थे। दो को समय रहते बचा लिया गया। जबकि तीसरे की तलाश के लिए अभी भी प्रयास जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर