जयपुर सहित नाै शहरों में बारिश, जयपुर और सीकर में गिरे ओले
- Admin Admin
- May 13, 2025

जयपुर, 13 मई (हि.स.)। पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में दोहरा मौसम देखने को मिल रहा है। प्रदेश के एक हिस्से में तेज गर्मी तो दूसरे हिस्से में आंधी-बारिश का दौर चल रहा है। मंगलवार को जयपुर सहित करीब नाै शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। जयपुर में कई स्थानाें और सीकर में चने के आकार के ओले गिरे। बुधवार को पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं आंधी के साथ बारिश हो सकती है। मंगलवार को प्रदेश के 14 शहरों का दिन का पारा 40 डिग्री के पार दर्ज किया गया। 43 डिग्री के साथ बीकानेर का दिन और 30.4 डिग्री के साथ फलोदी की रात सबसे गर्म रही।
15 से शुरू होगा जोधपुर-बीकानेर में हीटवेव का दौरा
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मंगलवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों मेघगर्जन के साथ आंधी (40-50 किलाेमीटर प्रतिघंटा) व हल्की-मध्यम बारिश हुई। आगामी दिनों में पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 14 मई को भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने व 15 मई से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। सोमवार को सीकर में सबसे ज्यादा 37 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता औसत मात्रा 24 से 88 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। मंगलवार को जयपुर, अलवर, डूंगरपुर, संगरिया, फतेहपुर, प्रतापगढ़, दौसा सहित कुछ अन्य स्थानों पर बारिश दर्ज की गई।
जयपुर में आंधी के साथ बारिश-ओले, कुछ इलाके रहे सूखे
राजधानी में मौसम के दो रंग देखने को मिले। जयपुर में मंगलवार को आंधी के साथ बारिश और ओले देखने को मिले। वहीं जयपुर के कुछ इलाके सूखे रहे। मानसरोवर और उसके आस-पास के इलाके में मंगलवार को दोपहर बाद तेज हवा के साथ करीब पौन घंटे तक बारिश हुई। इस दौरान करीब 10 मिनट चने के आकार के ओले गिरे। ओलों का सबसे ज्यादा प्रभाव न्यू सांगानेर रोड और उसके आस-पास देखा गया। जयपुर के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में हल्की बरसात रही। मंगलवार को सांगानेर, प्रतापनगर, मानसरोवर सहित कुछ अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। जयपुर में सुबह से हल्के से मध्यम बादल छाए रहे और बीच-बीच में धूप निकली। अचानक दोपहर बाद मौसम पलटा और आंधी के साथ बारिश और ओले गिरे। जयपुर का अधिकतम तापमान 40.1 और न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर के रात के तापमान में 1.1 डिग्री की गिरावट हुई तो वहीं दिन का तापमान यथावत रहा।
प्रमुख शहरों का तापमान
बीकानेर 43
श्रीगंगानगर 42.8
जैसलमेर 42.7
बाड़मेर 42.6
लूणकरणसर 42.2
चूरू 41.9
फलौदी 41.6
पिलानी 41.6
दौसा 40.8
अलवर 40.8
कोटा 40.5
जोधपुर 40.4
करौली 40.2
जयपुर 40.1
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश