कश्मीर संभाग के अन्य हिस्सों में अगले 2-3 घंटों के दौरान गरज के साथ बारिश और तेज़ हवाएँ चलने की संभावना

श्रीनगर, 24 अप्रैल (हि.स.)। मौसम विभाग ने अगले 2-3 घंटों के दौरान श्रीनगर और कश्मीर संभाग के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश, गरज के साथ बारिश और तेज़ हवाएँ चलने की भविष्यवाणी की है।

अधिकारियों ने इस बीच शिकारा की सवारी, डल झील और अन्य जल निकायों में नौका विहार को स्थगित करने की सलाह दी है और कहा कि अगले 20-30 मिनट के दौरान गुलमर्ग या आस-पास के इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 2-3 घंटों के दौरान डल झील और आसपास के इलाकों बनिहाल, रामबन के कुछ हिस्सों और आसपास के इलाकों सहित कश्मीर संभाग के कई स्थानों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

उन्होंने यह भी कहा कि अगले 1-2 घंटों के दौरान डल झील और अन्य जल निकायों के आसपास शिकारा की सवारी और नौका विहार को स्थगित रखें। अधिकारी ने अगले 20-30 मिनट के दौरान गुलमर्ग या आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की भी भविष्यवाणी की है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर