लोहरदगा में वज्रपात से युवक की मौत, दाे गंभीर

लोहरदगा, 12 अगस्त (हि.स.)। कुडू थाना क्षेत्र के जोंजरो गांव में सोमवार शाम लगभग छह बजे वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। कुड़ू सीएचसी मे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।

बताया जाता है कि जोंजरो गांव निवासी मुस्तफा अंसारी अपनी पत्नी गुलशन खातुन तथा बेटा समीउल्लाह अंसारी के साथ जोंजरो के कुसुम चंवरा में धान रोपनी के लिए खेत तैयार कर रहे थे।

इसी बीच अचानक तेज कड़क के साथ वज्रपात की घटना खेत में होने से तीनों इसकी चपेट में आ गए। वज्रपात के झटकें से तीनों खेत में गिर पड़े। बगल के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने तीनों को इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद समीउल्लाह अंसारी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि बुरी तरीके से झुलसे गुलशन खातुन तथा मुस्तफा अंसारी को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

कुड़ू पुलिस ने बताया कि मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर / शारदा वन्दना

   

सम्बंधित खबर