बहराइच में तेंदुए ने वृद्ध को मारा डाला 

बहराइच, 19 जनवरी (हि.स.)। मिहीपुरवा बहराइच- कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग से सटा इलाका इन दिनों सुर्खियों में है। बीते बुधवार को उर्रा गांव के तमोलिन पुरवा में तेंदुए ने आठ साल की बच्ची को मार डाला था। इस घटना से लोग अभी राहत की सांस भी नहीं ले पाए थे कि शनिवार को फिर बाघ ने 65 वर्षीय वृद्ध को मार डाला।

कतर्निया घाट वन्यजीव प्रभाग क्षेत्र के सुजौली रेंज अंतर्गत रमपुरवा बनकटी गांव निवासी शिवधर जंगल के किनारे अपने खेत की रखवाली कर रहे थे। काफी देर बाद जब किसान घर नहीं लौटा तो परिजन खेत पर पहुंचे, लेकिन वहां नहीं मिलने पर वृद्ध की तलाश शुरू हुई। रविवार की सुबह जब परिजन खोजते हुए जंगल पहुंचे तो देखा कि किसान का क्षत-विक्षत शव जंगल के किनारे पड़ा था। परिजन व ग्रामीण शव के टुकड़ों को एकत्र कर घर ले आए। साथ ही वन विभाग व स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी ने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने बताया कि वन विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। ग्रामीणों को भी सतर्क रहने को कहा गया है। क्षेत्रीय लेखपाल को पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर