लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम

नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली में 15 अगस्त को लेकर हर तरफ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। जगह-जगह अर्ध सैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस के द्वारा ड्रोन और सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की जा रही है।

दक्षिण पूर्वी जिले के सबसे बड़े लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में भी पुलिस की तैनाती दुकान से लेकर मचान तक कर दी गई है। यहां हर रोज हजारों की संख्या में खरीदारी करने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। सेंट्रल मार्केट में सीसीटीवी कैमरा से भी निगरानी की जा रही है। मार्केट में प्रवेश के सभी छोटे रास्तों को बंद करके चार मुख्य गेट लोगों के लिए ओपन किया गया है। मार्केट में प्रवेश करने से पहले सुरक्षा जांच की जा रही है जिसके बाद ही लोग मार्केट के अंदर जा रहे हैं।

दक्षिण पूर्वी जिले के एडिशनल डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया की एसएचओ निर्भय कुमार की देखरेख में पुलिस कर्मियों और आर्सेनिक बालों के साथ पैदल गस्त मार्केट में लगातार की जा रही है। सभी सुरक्षा गार्डों और दुकानदारों को 15 अगस्त को लेकर ब्रीफिंग की गई है। उन्हें बताया गया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पर शक होने पर तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। जिससे पुलिस उसकी तलाशी लेकर आगे कार्रवाई कर सके। आतंकवादी गतिविधियों से बचने के लिए और इलाकों में सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल के जरिए सुरक्षा इंतजाम का जायजा और रिस्पांस टाइम नोट देखा जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी / रामानुज

   

सम्बंधित खबर