बाघिन-शावकों ने किया सांभर का शिकार, घसीटते हुए पानी में ले गए
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
सवाईमाधाेपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। रणथंभौर टाइगर रिजर्व में बाघिन टी- 84 और उसके दो शावकों ने दो मिनट में एक सांभर का शिकार किया। बाघिन और उसके शावकों के शिकार करने का वीडियो मंगलवार को सामने आया है।
रणथंभौर टाइगर रिजर्व में सोमवार शाम की पारी में पर्यटक टाइगर सफारी करने गए थे। इसी दौरान जोन नंबर-दाे में उन्हें बाघिन ऐरोहेड और उसके तीन शावकों के दीदार हुए। यहां करीब 20-25 मिनट तक बाघिन और शावकों को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे।
इस दौरान पर्यटकों ने बाघिन को अपने शावकों को वाइल्ड लाइफ की ट्रेनिंग देते हुए देखा।
वन विभाग के अफसरों के अनुसार बाघिन एरोहेड का मूवमेंट रणथंभौर के हंटिंग लॉज वन क्षेत्र, नालघाटी, झालरा, नलसटका, नयारास्ता, खेमचा कुंड में रहता है। जून में बाघिन को झालरा वन क्षेत्र में देखा गया था।
बाघिन ऐरोहेड जुलाई में मां बनी थी। बाघिन 25 जुलाई 2023 को तीन शावकों के साथ दिखाई दी थी। बाघिन की उम्र करीब 10 साल है और बाघिन अब तक चार बार मां बन चुकी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित