पानीपत: प्रशिक्षण के बाद दिव्यांगों व महिलाओं को मिले प्रमाण पत्र
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

पानीपत, 12 मार्च (हि.स.)। आईओसीएल स्थित सिन्थैटिक रबड़ प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से अपने सामाजिक उत्तरदायित्त्व कार्यक्रम के तहत गत दिवस गांव सौदापुर एवं आस-पास के 300 दिव्यांजनों व एससी, एसटी और बीपीएल महिलाओं को आत्मनिर्भर भारत के तहत विभिन्न विषयों मे कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख एम. एल. डहरिया ने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं और दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर एम.एल. डहरिया ने अपने संबोधित में कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उदेश्य कमजोर वर्ग के दिव्यांगजनों व महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर समाज की मुख्यधारा में लाने का एक प्रयास है। उन्होंने कहा कि आइएसआरपीएल द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए यह एक अच्छी पहल है। जिससे दिव्यांगों और महिलाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। जो समाज को उन्नति के पथ पर आगे बढ़ाएंगी। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं के सुखद भविष्य की कामना की।
आइएसआरपीएल के प्रबंध निदेशक के. जयपाल ने बताया कि इन सभी कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में 100 -100 दिव्यांगों और महिलाओं को डाटा एंट्री ऑपरेटर का प्रशिक्षण 58 दिनों का, हेंडरोल अगरबत्ती व सुगंधित इसेन्स निर्माण का प्रशिक्षण 36 दिनों का और कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव का प्रशिक्षण 29 दिनों का दिया गया। इस अवसर पर 8 परीक्षार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट किया गया।
मुख्य महाप्रबंधक मुकेश शर्मा ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में कई बैंकों के प्रतिनिधि, स्टार्टअप के अधिकारी एवं कॉरपोरेट के अधिकारियों ने भी शिरकत की और आवश्यक जानकारी जैसे बैंकों से ऋण कैसे प्राप्त करें, स्वंय सहायता समूह कैसे बनायें। अपने उत्पाद एवं व्यवसाय का प्रबंधन कैसे करें के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आगे बताया कि इंडियन सिन्थैटिक रबड़ प्राइवेट लिमिटेड की ओर से भिन्न- भिन्न मौकों पर सामाजिक दायित्व कार्य भी करवाए गए हैं। भविष्य में भी इस तरह के कार्य जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा