सैनिकों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती हैं तिरंगा यात्रा :  भूपेंद्र सिंह

देवरिया, 21 मई (हि.स.)। शहर के भुजौली कॉलोनी में भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम को समर्पित तिरंगा यात्रा बुधवार को निकाली गई ,जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बताैर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । यात्रा के दौरान उन्होंने कहा कि यह यात्रा 'ऑपरेशन सिंदूर' की ऐतिहासिक सफलता को नमन करने और वीर सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य, बलिदान एवं राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को नमन कर कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हमारी तीनों सेनाओं ने मिलकर आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को नेस्तनाबूद करते हुए अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया है यह हम सभी देशवासियों के लिए अत्यंत गौरवान्वित करने वाला हैं । समूचे विश्व ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले इस नए भारत की ताकत को स्वीकार किया हैं ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से तिरंगा यात्रा के संयोजक जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा, उपाध्यक्ष रविंद्र राव, महामंत्री सुधीर मद्धेशिया, मंत्री बजरंगी मणि, दीपू यादव शक्ति केंद्र संयोजक जय राम तिवारी, भारत मद्धेशिया, राजेश द्विवेदी बलराम वर्मा, शीतल गुप्ता, डॉ. एसके सिंह, हरि गोविंद सिंह, जय गोविंद सिंह, अजय शुक्ला, गजाधर तिवारी, अंकित वर्मा, बलराम तिवारी, धनंजय चौहान, रविशंकर नाथ त्रिपाठी, गोलू जायसवाल, श्रेयांश मणि उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

   

सम्बंधित खबर