टीएमसी ने दिवा में 24 नल कनेक्शन काटे , अवैध फिलिंग स्टेशन जब्त

मुंबई , 2अप्रैल ( हि. स.) । ठाणे नगर निगम के जल आपूर्ति विभाग ने आज बुधवार को दिवा-अगासन क्षेत्र में 24 अनधिकृत नल कनेक्शन काट दिए। इसके अलावा, उसी क्षेत्र में चल रहे अनाधिकृत टैंकर फिलिंग स्टेशन को भी तत्काल बंद कर दिया गया। यह कार्रवाई एवं निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेगा।

ठाणे नगर निगम आयुक्त सौरभ राव ने अनाधिकृत पाइप कनेक्शनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद, अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे और मनपा अभियंता प्रशांत सोनगरा के मार्गदर्शन में बुधवार को दिवा-अगासन क्षेत्र में अनधिकृत पाइप कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। उसी क्षेत्र में संचालित एक अनधिकृत टैंकर फिलिंग स्टेशन के पंप और पाइपलाइन को जब्त कर लिया गया। इसके अलावा, अनाधिकृत टैंकर फिलिंग स्टेशन भी बंद कर दिए गए हैं। उपनगरीय इंजीनियर विनोद पवार ने बताया कि इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा रही है।

टैंक और मोटर पंप जब्त कर लिए गए। यह कार्रवाई मुंब्रा-दिवा वार्ड समिति के अतिक्रमण विभाग और जलापूर्ति विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जोनल उपायुक्त मनीष जोशी, उपायुक्त (अतिक्रमण) शंकर पटोले, उपनगर अभियंता विनोद पवार, कार्यकारी अभियंता शशिकांत सालुंके और प्रशांत फिरके की उपस्थिति में की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर