शो-कॉज के जवाब से असंतुष्ट तृणमूल नेतृत्व, हुमायूं कबीर के भविष्य पर फैसले के लिए विधानसभा में आज अनुशासन समिति की बैठक
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

कोलकाता, 17 मार्च (हि.स.) ।तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर के खिलाफ पार्टी की अनुशासन समिति आज सोमवार को विधानसभा में बैठक करने जा रही है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, हुमायूं के शो-कॉज नोटिस के जवाब से तृणमूल नेतृत्व संतुष्ट नहीं है, जिससे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। विधानसभा सत्र के दौरान होने वाली इस बैठक को लेकर राजनीतिक हलकों में जबरदस्त चर्चा हो रही है।
गुरुवार को हुमायूं कबीर को अनुशासनहीनता के आरोप में शो-कॉज नोटिस भेजा गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की टिप्पणी के जवाब में जो बयान दिया, वह राजनीतिक शिष्टाचार की मर्यादा को पार कर गया। तृणमूल की अनुशासन समिति ने उन्हें स्पष्ट कर दिया था कि यदि उन्होंने अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी, तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा सकते हैं। शुक्रवार रात समिति के चेयरमैन शोभनदेव चट्टोपाध्याय को भेजे गए जवाब में हुमायूं ने अपने रुख पर अडिग रहने का संकेत दिया है। पार्टी के भीतर कई नेताओं का मानना है कि हुमायूं जैसे बागी नेताओं को सबक सिखाने के लिए कड़ा फैसला लेना जरूरी है।
तृणमूल के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने साफ कर दिया है कि अनुशासन के मामले में कोई समझौता नहीं होगा। पार्टी विधायकों को पहले भी कई बार हिदायत दी गई है कि विपक्ष पर हमला बोलते समय भाषा की मर्यादा का ध्यान रखा जाए लेकिन हुमायूं ने इन निर्देशों की अनदेखी की, जिससे अनुशासन समिति नाखुश है। ऐसे में सोमवार की बैठक में उनके खिलाफ क्या फैसला लिया जाएगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर