ठाणे मनपा सफाई अभियान आज ठाणे पूर्व से शुरु 

मुंबई , 8 फरवरी (हि. स.) । आज शनिवार से ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान की शुरुआत अपर आयुक्त प्रशांत रोडे ने ठाणे पूर्व में कोपरी गणेश विसर्जन घाट, अष्टविनायक चौक पर सफाई के साथ की। उनके साथ स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रानी शिंदे, सहायक आयुक्त सोपान भैक और नानासाहेब धर्माधिकारी प्रतिष्ठान के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।सबसे पहले कोपरी के अष्टविनायक चौक क्षेत्र और कोपरी गणेश विसर्जन घाट क्षेत्र में व्यापक सफाई की गई। इसके बाद अपर आयुक्त प्रशांत रोडे ने बड़ा बंगला क्षेत्र में चल रहे सफाई अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने वंदना एसटी स्टेशन की भी सफाई की।आज के व्यापक स्वच्छता अभियान में मुख्य सड़कों, डिवाइडरों, आंतरिक सड़कों और सार्वजनिक शौचालयों की सफाई पर ध्यान केंद्रित किया गया। सिद्धेश्वर झील, कोलीवाड़ा, आनंद नगर, रायलदेवी झील क्षेत्र, तानसा पाइपलाइन, कोपरी गांव, ज्ञान साधना कॉलेज क्षेत्र, कलवा ब्रिज, चेंदानी, खोपट और रेलवे स्टेशन एसटी बस स्टेशन, बड़ा बंगला क्षेत्र, मसुंदा झील पाली, लोढ़ा स्प्लेंडोरा क्षेत्र, रामचंद्र नगर, हजुरी, दिवा अगासन रोड, न्यू शिवाजी नगर कलवा, मुंब्रा रेलवे स्टेशन क्षेत्र, देवी रोड दत्तावाड़ी में व्यापक सफाई की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर