आपराधिक गतिविधियों में कमी लाने हर शनिवार गुंडा-बदमाशों की लग रही क्लास
- Admin Admin
- Nov 15, 2025
धमतरी, 15 नवंबर (हि.स.)। धमतरी जिले में आपराधिक गतिविधियों में कमी लाने, गुंडा बदमाशों की संख्या में कमी लाने और इन लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से प्रत्येक शनिवार को पुलिस गुंडा-बदमाशों की क्लास लगाकर सुधारने के लिए कई तरह के पाठ पढ़ा रही है, ताकि गुंडा बदमाश सुधर सके।
गुंडा, निगरानी व बदमाशों की नियमित काउंसलिंग, गतिविधियों की समीक्षा एवं सुधार के लिए सख्त हिदायत पुलिस द्वारा दी जा रही है। सीएसपी धमतरी सतत मानिटरिंग भी कर रहे हैं। प्रत्येक शनिवार को पुलिस अधिकारी-कर्मचारी बदमाशों को थाना क्षेत्र में बुलाकर उनका सत्यापन, पूछताछ व सामाजिक पुनर्वास की पहल कर रही है, ताकि व्यवहार में सुधार आ सके। थाना सिटी कोतवाली धमतरी क्षेत्र के सक्रिय गुंडा, निगरानी एवं आदतन बदमाशों पर कड़ी निगरानी रखने तथा उनके आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक विशेष पुलिस अभियान निरंतर संचालित किया जा रहा है। बदमाशों को हर शनिवार थाना व कार्यालय में बुलाकर उसके वर्तमान गतिविधियों,
आर्थिक स्रोत, रहन-सहन की स्थिति, उनकी मौजूदा लोकेशन एवं दिनचर्या की विस्तृत जानकारी ली जा रही है। 15 नवंबर को भी शहर के गुंडा-बदमाशों को बुलाकर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में इन लोगों की क्लास पुलिस अधिकारियों ने ली है। उल्लेखनीय है कि पुलिस की इस अभियान का कई उद्देश्य है। सीएसपी ने बताया कि बदमाश सुधार जाता है, तो अपराध पर रोक लगेगी। उनके जीवन में सुधार आ जाएगा। समाज में भी उन्हें अन्य समाजजनों की तरह जीवनयापन करने का मौका मिलेगा। अपराध की पुनरावृत्ति रोकना, युवाओं व निगरानीशुदा व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। गुंडागर्दी, अवैध गतिविधियों व आपराधिक सामूहिकता को समाप्त करना है। वहीं पुलिस गुंडा-बदमाशों को सख्त चेतावनी दिए है कि यदि वे पुनः किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में लिप्त पाए गए तो उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्हें यह भी सलाह दी जा रही है कि अच्छे कार्यों में संलग्न होकर सम्मानजनक जीवन जीने से समाज में उनका स्थान और भविष्य दोनों सुरक्षित रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



