पैसे लेकर प्रोन्नति करनेवालों से सतर्क रहें शिक्षक : डीएसई

रांची, 14 मई (हि.स.)। जिले के प्रारंभिक शिक्षकों को ग्रेड-चार में प्रोन्नति का कार्य को लेकर जिले में ग्रेड चार में प्रोन्नति के बाद मनचाहा विद्यालय में पदस्थापन के संबंध में फर्जी व्यक्तियों की ओर से अवैध राशि वसूली की का रही है।

इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) की ओर शिक्षकों से ऐसे किसी भी दलालों के चंगुल में नहीं फंसने और सतर्क रहने की बात कही गयी है।

उपायुक्त कार्यालय की ओर से कहा गया है कि यदि किसी भी शिक्षक के पदस्थापन के बदले राशि का लेन-देन किया जाता है और जिला शिक्षा अधीक्षक रांची के संज्ञान में आता है तो राशि लेने एवं देने वाले दोनों के के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी

कहा गया है कि इस तरह की शिकायत सीधे जिला शिक्षा अधीक्षक के मोबाईल नम्बर 8409636008 पर किया जा सकता है।

कहा गया है कि जिले के प्रारंभिक शिक्षकों को ग्रेड-चार में प्रोन्नति का कार्य प्रक्रियाधीन है।

वहीं सूत्रों से पता चला है कि जिले में ग्रेड चार में प्रोन्नति के बाद मनचाहा विद्यालय में पदस्थापन के संबंध में फर्जी व्यक्तियों की ओर से कार्यालय के नाम पर संबंधित शिक्षकों से अवैध राशि वसूली की जा रही है।

जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर से शिक्षकों को कहा गया है कि वे इस तरह के किसी भी दलालों के चंगुल में न फसें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर