आगामी सरस्वती पूजा आयोजन को लेकर डीएम ने किया शांति समिति की बैठक
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
नालंदा, बिहारशरीफ 20 जनवरी (हि.स.)।
नालंदा जिले में में सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराया जाने को लेकर जिलाधिकारी नेआज मंगलवार को सभी थानों से संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर जिले भर में विधि व्यवस्था, शांति व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करेंगे साथ हीं पूजा पंडालों का लाइसेंस अनिवार्य रूप से निर्गत करेंगे साथ ही पूजा पंडालों का पूर्व निरीक्षण कर अग्नि सुरक्षा एवं विद्युत सुरक्षा के सभी मानकों का सख्ती से पालन करेंगे ।उन्होंने कहा कि शांति समिति के साथ बैठक करेंगे वहीं पूजा समिति के संचालकों के साथ एसओपी शर्तों के अनुसार शर्तों का वाचन करेंगे सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेंबर्स का आधार कार्ड ,पहचान पत्र ,मोबाइल नंबर हर हाल में प्राप्त करेंगे । डीएम ने कहा कि पूर्व में घटित घटनाओं वाले क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जाए लाइसेंस निर्गत करते समय पूजा संचालकों के साथ ग्रुप फोटोग्राफी भी करेंगे और डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंधित रखेंगे अश्लील गानों पर रोक लगाने ,भीड़ तंत्र पर नियंत्रण हेतु सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगाएं जाएं वहीं विसर्जन मानक रूट के अनुसार ही सुनिश्चित करेंगे साथ ही विसर्जन जुलूस का ड्रोन से शत प्रतिशत निगरानी करेंगे , जिसका भी वीडियोग्राफी अवश्य कराएंगे । वहीं एक्साइज सुपरिंटेंडेंट को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों यथा शराब, ड्रग्स सप्लाई करने वालों एवं सेवन करने वालों को पर विशेष निगरानी रखेंगे। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।जिले के आम जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थलों की पहचान कर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। गश्ती व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा , मनचलों पर विशेष चौकसी बरती जाएगी, सोशल मीडिया पर भी सतत निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी प्रकार की ग़लत अफवाह या भ्रामक सूचना फैलने से रोका जा सके। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर जिलेभर में 22 जनवरी तक पूजा पंडालों का लाइसेंस निर्गत करेंगे अंतिम तिथि के पश्चात किसी प्रकार का लाइसेंस मान्य नहीं होंगे साथ ही संबंधित पदाधिकारी स्थानीय स्तर पर शांति समिति के साथ बैठक भी करेंगे ।निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन रूट के अनुसार ही सुनिश्चित करेंगे, विसर्जन स्थल पर लाइटिंग की व्यवस्था, गहरे पानी से सुरक्षा हेतु बैरिकेडिंग की व्यवस्था हर हाल में करेंगे, एसडीआरएफ की तैनाती की जाएगी ,ड्रोन कैमरा से विसर्जन की सतत निगरानी करते हुए वीडियोग्राफी भी करेंगे।साथ ही यह भी कहा कि सरस्वती पूजा के अवसर पर डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे, पेट्रोलिंग ,फ्लैग मार्च कर विधि व्यवस्था सुदृढ़ रखेंगे, असामाजिक तत्वों पर सतत निगरानी रखेंगे, छोटी से छोटी अप्रिय घटनाओं की सूचना तुरंत उपलब्ध कराएंगे साथ ही स्थानीय स्तर पर नियंत्रण सुनिश्चित करेंगे । खासकर विशेष रूप से युवा वर्ग इस पूजा में सम्मिलित होते हैं, सुरक्षा की दृष्टिकोण से कोचिंग संचालकों के साथ बैठक करेंगे, हॉस्टलों का भौतिक निरीक्षण हर हाल में करेंगे। वहीं जबरन चंदा वसूली करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ।प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई कि जिले भर में सरस्वती पूजा का पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं, प्रशासन का सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन या पुलिस को दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे



