केन्द्रीय बजट में नामरूप में यूरिया प्लांट की घोषणा के लिए मुख्यमंत्री ने जताया आभार

गुवाहाटी, 01 फरवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने केन्द्रीय बजट 2025-26 में नामरूप में यूरिया प्लांट की स्थापना की घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से यह मांग असम के लोगों की ओर से की जा रही थी।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, आज असम के लिए ऐतिहासिक दिन है। केंद्रीय बजट में नामरूप में 12.7 लाख मीट्रिक टन वाले संयंत्र की स्थापना की घोषणा की गई है, जो असम के लोगों की लंबे समय से मांग थी। जगीरोड में सेमीकंडक्टर प्लांट के बाद, यह यूरिया प्लांट सुविधा पूरे पूर्वोत्तर के लिए गेम चेंजर साबित होगी। यह न केवल हमें उर्वरक उपलब्धता में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने में मदद करेगा, बल्कि हमारे संसाधन प्राकृतिक गैस सामग्री के अच्छे उपयोग में भी मदद करेंगे। इससे न केवल हमें उर्वरक उपलब्धता में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने में मदद मिलेगी, बल्कि हमारे प्राकृतिक गैस संसाधनों का बेहतर उपयोग भी हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं असम वासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर