ग्रामीणों के लिए बने शौचालय में अभी तक लटक रहा ताला

बाराबंकी, 27 जुलाई (हि.स.)। बाराबंकी जनपद के विकासखंड बनीकोडर क्षेत्र की ग्राम पंचायत लकड़िया में वर्ष 2020-21 में लाखों रुपये की लागत से बनकर तैयार किया गया सामुदायिक शौचालय सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है। सरकार ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए लाखों रुपये खर्च करके सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया, लेकिन जिम्मेदार ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही के चलते सामुदायिक शौचालय का जब से निर्माण हुआ है, तभी से आज तक ताला लटक रहा है ।

ग्रामीणों के अनुसार जब से सामुदायिक शौचालय बनाकर तैयार हुआ है, तब से एक भी बार शुरू नहीं किया गया है। पानी की वायरिंग और लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है, अभी अंदर भी कुछ अन्य कार्य अधूरे पड़े हैं। सामुदायिक शौचालय का सिर्फ कागजों पर ही काम चल रहा है और जमीन में कुछ और ही हकीकत देखने को मिल रही।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

   

सम्बंधित खबर