धर्मशाला में बारिश के कारण पंजाब-दिल्ली मैच के टॉस में देरी

धर्मशाला, 08 मई (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 58वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट ऐसोसिएशन स्टेडियम में हो रहे इस मैच के शुरू होने में देरी हो रही है। यहां धर्मशाला में बारिश हो रही है, जिसके चलते मैच के टॉस में देरी हो गई है। ऐसे में मैच अभी शुरु नहीं हो पाया है।

दरअसल, मैच शुरू होने से पहले धर्मशाला में बारिश का दौर शुरू हो गया, जिसके चलते पिच एरिया को कवर करना पड़ा है। इससे पहले करीब 6 बजे हल्की बूंदाबांदी के चलते मैदान को कवर किया गया था लेकिन बाद में मौसम साफ हो जाने के कारण कवर को हटा दिया गया था। इसके बाद अभी दोबारा बारिश की बूंदाबांदी होने के कारण टॉस में भी देरी हो रही है। पिच एरिया को पूरी तरह से कवर कर दिया गया है। प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ी भी ड्रेसिंग रूम में वापस चले गए हैं।

धर्मशाला में शाम 7:30 बजे से यह मुकाबला शुरू होना है लेकिन बारिश के चलते मैच शुरू होने में देरी हो सकती है।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर