नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में टोटो चालक की पिटाई, बचाने गई पुलिस पर भी हमला

मालदह, 09 जुलाई (हि. स.)। जिले के कालियाचक थाना अंतर्गत कारी चांदपुर के हरकलाटोला इलाके में एक 10 वर्षीय नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में स्थानीय लोगों ने एक टोटो चालक की जमके पिटाई कर डाली। आरोपित को उसे बचाने की कोशिश में पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक बड़ी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके बाद आरोपित को आक्रोशित लोगों से बचाकर थाने लाया गया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि 50 वर्षीय एक टोटो चालक ने इलाके में एक 10 वर्षीय नाबालिग लड़की को स्कूल ले जाते समय उसके साथ दुर्व्यवहार किया। यह बात कई लोगों के ध्यान में आई। उन्होंने टोटो चालक को पकड़कर पिटाई कर दी। ज़िला पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर